कांगड़ा में दो सगे भाइयों का तेजधार हथियार से बेरहमी से कत्ल | Kangra Murder Himachal Pradesh

2022-04-28 58

himachal pradesh के kangra जिले के थाना इंदौरा के अंतर्गत गांव dahkulada में दो real brothers का बेरहमी से murder कर दिया गया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार सुबह तड़के डाहकूलाड़ा की panchayat pradhan के बेटे निर्मल प्रसाद ने indora police station को सूचित किया कि उनके पड़ोस में रहने वाले दो migrants का कत्ल हो गया है। dsp nurpur सुरिंद्र शर्मा टीम सहित मौके पर पहुंचे व शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गए।

Videos similaires